राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम
🔹🔸🟢 राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम 🟣🔹🔸
माननीय मुख्यमंत्री महोदय श्री अशोक गहलोत सोमवार 11 जुलाई को प्रातः 11 बजे राजस्थान के शैक्षिक उन्नयन, एवम् रेमेडिएशन के लिए राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे।
🎯 इस समारोह में शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों व शिक्षकों को अनिवार्यतः शामिल होना है।
🗓️ दिनांक: 11 जुलाई, 2022
🕐 समय: सुबह 11.00 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक
अधिकारियों को वीसी केंद्रों के माध्यम से कार्यक्रम में शामिल होना होगा तथा उन्हें अपने क्षेत्रों में इस कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार कर ज्यादा से ज्यादा शिक्षकों, अभिभावकों, विद्यार्थियों को इस कार्यक्रम से जोड़ना है।
🖥️ शिक्षकों के लिए लिंक:
🟥 Youtube -
https://www.youtube.com/user/GehlotAshok
🟦 Facebook:
https://www.facebook.com/AshokGehlot.Rajasthan
उपयुक्त लिंक कार्यक्रम प्रारंभ होने से पूर्व सक्रिय हो जाएगा ।
सभी अधिकारी/कार्मिक आयोजन में शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करें।
परीक्षा पर्व 4.0
Timing ⏰ : 3:00 pm to 4:00 pm daily
विषयःपरीक्षा पर्व - 4.0 संबंधी। प्रसंग:राज्य सरकार के पत्र क्रमांक पं. 24 (1) शिक्षा - 6 / 2020 जयपुर दिनांक 27.04.2022
विद्यार्थियों में परीक्षा के प्रति दृष्टिकोण को बदलने एवं परीक्षा के परीणामों को लेकर चिंता पर काबू पाने हेतु दिनांक 11 अप्रेल 2022 से 31 मई 2022 को परीक्षा पर्व - 4.0 का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत एनसीपीसीआर के फेसबुक / ट्वीटर / यूटयूब और दूरदर्शन नेशनल और न्यू इंडिया जंक्शन पर दिनांक 11.04.2022 से 31 मई 2022 तक दोपहर 03:00 बजे से 04:00 बजे तक लाइव स्ट्रीमिंग सत्र का प्रसारण किया जाएगा। जिससे छात्र-छात्राएँ अपनी परीक्षा के तनाव को कम करने के लिये विशेषज्ञों से बातचीत कर सकेगें अतः आपको पाबंद किया जाता है कि उक्त परीक्षा पर्व - 4.0 की पालना सुनिश्चित करावें ।
परीक्षा पे चर्चा
National Webinar on 'Reading for Learning and Pleasure'
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी
समस्त जिला
रीडिंग कैंपेन पढ़े भारत अंतर्गत एनसीईआरटी नई दिल्ली द्वारा वेबीनार का आयोजन दिनांक 30 मार्च 2022 को किया जा रहा है जिसका लिंक संलग्न है
https://www.youtube.com/channel/UCYY29PAdX066HZg1e9jLBRA
उक्त वेबीनार में राजकीय विद्यालय के शिक्षक, डाइट , आरएससीईआरटी फैकल्टी एवं शैक्षिक अधिकारीयों, द्वारा भाग लिया जाना है।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी साहिबान अपने परिक्षेत्र के अधिकारियों को वेबीनार में भाग लेने हेतु निर्देशित कराने का श्रम करें । विस्तृत कार्यक्रम सहित विवरण पत्र अनुसार संलग्न है।
गुणवत्ता एवं प्रशिक्षण प्रकोष्ठ राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद
Jaipur
29 मार्च 2022