SHALA DARPAN

Application Form Details Correction

Note:-

परीक्षार्थी के आवेदन पत्र में संशोधन करने के लिए सर्वप्रथम शाला दर्पण / प्राइवेट स्कूल पोर्टल पर आवश्यक संशोधन प्रपत्र -5 एवं प्रपत्र -7 में करें तत्पश्चात दिए गए आप्शन में कक्षा का चयन कर एवं आवेदन क्रमांक प्रविष्ट कर परीक्षार्थी का आवेदन सर्च करें|

सर्च करने पर नीचे दो लिस्ट प्रदर्शित होंगी, जिसमे प्रथम सूची में आवेदन पत्र में प्रविष्ट सुचना प्रदर्शित होगी तथा द्वितीय सूची में शाला दर्पण / प्राइवेट स्कूल पोर्टल पर आवश्यक संशोधन करने के पश्चात का डाटा प्रदर्शित होगा |द्वितीय सूची में परीक्षार्थी का डाटा सही प्रदर्शित होने की स्थिति में नीचे दिए गए बटन "Sync Student Corrected Data" पर क्लिक करें |परीक्षार्थी के फोटो एवं सिग्नेचर गलत प्रदर्शित होने की स्थिति में ही फोटो या सिग्नेचर अपडेट करें अन्यथा फोटो एवं सिग्नेचर को यथावत रहने दें|यह समस्त प्रकिया करने के पश्चात परीक्षार्थी का प्रवेश पत्र पुनः डाउनलोड करें|