शिक्षावाणी कार्यक्रम
रेडियो के माध्यम से शैक्षणिक प्रसारण करने का जो सिलसिला प्रारंभ किया था| 21 जून 2021 से पुन जारी किया जा रहा है| विश्वव्यापी कोरोना महामारी के कारण देश के भविष्य विद्यार्थियों को अध्ययन एवं रोजगार की दृष्टि से भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है, जिसे कम करने के लिए सरकार, विभाग एवं परिश्रमी एवं लगनशील शिक्षकवृंद निरंतर प्रयासरत है| नवीन सत्र 2020-21 के लिए अब प्रारंभ हो चुका है|
शिक्षा विभाग राजस्थान द्वारा COVID-19 के कारण विद्यालयों के बंद होने से बच्चों तक शिक्षा की पंहुच बनाये रखने और सीखने-सिखाने की प्रक्रिया की निरंतरता के उद्देश्य से रेडियो पर शिक्षावाणी एवं टीवी पर शिक्षादर्शन का प्रसारण राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण परिषद् उदयपुर के माध्यम से किया जा रहा है I
रेडियो सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें
सुनने हेतु क्लिक करे
21 से 26 जून 2021 28 जून से 2 जुलाई 2021 1से 31जुलाई 2021
लाइव क्लास हेतु एंड्राइड एप्प
