0 बैलेंस खाता
राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर एवं संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा विभाग संभाग मुख्यालय अजमेर द्वारा आयोजित एक दिवसीय संभाग स्तरीय कार्यशाला दिनांक 22:10 2021 से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुसार:-
1. समस्त इंप्लीमेंटिंग एजेंसीज जिला ब्लॉक एवं विद्यालय स्तर पर भारतीय स्टेट बैंक शाखा में जीरो बैलेंस सब्सिडियरी अकाउंट (ZBSA) खुलवाया जाना है।
2. खाता शाला दर्पण पर अंकित संस्था के नाम से खुलेगा।
3. केवाईसी के रूप में संस्था प्रधान एवं एक अध्यापक का आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं फोटो देना होगा।
4. अध्यक्ष एवं सचिव राजकीय कार्मिक ही रहेगा, किसी भी प्राइवेट व्यक्ति या अभिभावक को इसमें शामिल नहीं करना है।
5. जहां एकल अध्यापक है वहां केवल उसी की केवाईसी देना है।
6 फार्म को भरकर एसबीआई की स्थानीय शाखा में ही जमा कराना है किसी कार्यालय में नहीं भेजना है।
7 सीबीओ कार्यालय के आदेश की प्रति एवं संस्था प्रधान द्वारा प्रार्थना पत्र फार्म के साथ सलंग्न करना है ।
8. बैंक द्वारा लॉगइन आईडी और पासवर्ड मिलेगा जिससे अकाउंट ऑपरेट होगा।
9.पूर्व में संचालित अकाउंट यथावत चालू रहेंगे उससे यह यह बिल्कुल अलग है।