सवाल >
पालनहार योजना में आवेदन की क्या प्रक्रिया है ?
उत्तर > पालनहार योजना में आवेदन हेतु नजदीकी ईमित्रा के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। ईमित्रा से संबंधित समस्याओं के निदान हेतु ब्लाॅक सामाजिक सुरक्षा कार्यालय में संपर्क करें।
सवाल > भामाशाह में अपडेट करने के बाद भी 'oops bank details not update' संदेश आ रहा है |.
उत्तर > कृपया थोड़ा रुकें। भामाशाह में अपडेट होने में थोड़ा समय लगता है । इससे पहले राजस्थान पालनहार पोर्टल पर कोशिश अपने भामाशाह की जाँच करें, या बदलाव को प्रतिबिंबित नहीं मिलता.
सवाल > योजनान्तर्गत क्या-क्या दस्तावेज आवश्यक है ?
उत्तर > पालनहार योजना में पालनहार का भामाशाह कार्ड, बच्चों के अध्ययन प्रमाण पत्र तथा आधार कार्ड एवं मूल निवास हेतु मूलनिवास/राशन कार्ड/मतदाता पहचान पत्र आवश्यक दस्तावेज है तथा श्रेणीवार दस्तावेज विभागीय वेबसाईट (http://www.sje.rajasthan.gov.in) पर देखें
सवाल > आवेदन में आक्षेप के क्या कारण है, को चैक करने के लिये क्या करें ?
उत्तर > पालनहार योजना में आवेदन पत्र में लगे आक्षेपों की जानकारी हेतु संबंधित ब्लाॅक सामाजिक सुरक्षा कार्यालय, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग अथवा पालनहार पोर्टल (http://www.sje.rajasthan.gov.in) पर देखें।
सवाल > पालनहार योजना में भुगतान की जानकारी कहां से प्राप्त की जा सकती है ?
उत्तर > पालनहार योजना के भुगतान की जानकारी हेतु संबंधित ब्लाॅक सामाजिक सुरक्षा कार्यालय, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग अथवा पालनहार पोर्टल (https://palanhaar.rajasthan.gov.in/Appstatus.aspx) पर देखें।
सवाल > ईमित्र बंद हो जाने की स्थिति में क्या किया जावे ?
उत्तर > पालनहार योजना में ईमित्रा से संबंधित समस्याओं के निदान हेतु ब्लाॅक सामाजिक सुरक्षा कार्यालय में संपर्क करें।


Application for ‘Palanhaar Scheme’ of Social Justice & Empowerment Department can now be submitted online at EMITRA KIOSKs.

CLICK HERE FOR QUIZ
QUIZ

CLICK HERE FOR RGHS
RGHS

CLICK HERE FOR SMILE3.0
SMILE3.0

CLICK HERE FOR ORDERS
ORDERS

CLICK HERE FOR ZERO BALANCE ACCOUNT
ZERO BALANCE ACCOUNT

CLICK HERE FOR APAR
APAR

CLICK HERE FOR 80G rEGISTRATION
80G REGISTRATION












