VISHESH PRE MATRIC SCHOLARSHIP SCHEME

विशेष पूर्व मैट्रिक छात्रवृति योजना (देवनारायण गुरूकुल योजना सहित)

राज्य में अनुसूचित जाति (SC)/अनुसूचित जनजाति (ST)/अति पिछड़ा वर्ग (MBC)@के छात्र-छात्राओं के शैक्षिक विकास हेतु तीन अलग-अलग विशेष पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनाओं में सत्र 2022-23 के लिए कक्षा 6 में प्रवेश हेतु निम्नांकित विवरण के अनुसार प्रक्रिया संपादित की जाकर प्रवेश दिये जायेगें:-

योजनाओं के नाम :

शिक्षा विभागीय योजना :अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के छात्र/छात्राओं हेतु विशेष पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनाजनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग (टी.ए.डी.) योजना

अनुसूचित जनजाति के छात्र/छात्राओं हेतु विशेष पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना

विशेष समूह योजना (देवनारायण गुरूकुल योजना)अति पिछड़ा वर्ग (एम.बी.सी) के छात्र-छात्राओं हेतु विशेष पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना

विस्तृत जानकारी

SPECIAL PRE MATRIC SCHOLARSHIP SCHEME

छात्र/छात्रा की पात्रता

(अ) छात्र/छात्रा को राजस्थान राज्य का मूल निवासी होना चाहिए। (विद्यार्थी का स्वयं का मूल निवासी प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है)(ब) छात्र/छात्रा को उक्त तीनों योजनाओं से संबंधित वर्ग विषेष (अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति एवं अति पिछड़ा वर्ग) का होना चाहिए। (विद्यार्थी का स्वयं का जाति प्रमाणपत्र होना अनिवार्य है)(स) छात्र/छात्रा राजकीय/मान्यता प्राप्त गैर राजकीय विद्यालय में नियमित अध्ययनरत रहते हुए कक्षा 5 उत्तीर्ण होना चाहिए। (विद्यार्थी की कक्षा कक्षौन्नित प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है)(द) छात्र/छात्रा के माता-पिता आयकरदाता नहीं होने चाहिए। (आय प्रमाणपत्र अनिवार्य है)(य) इस योजना में एक माता-पिता की अधिकतम दो संतानें ही प्रवेश एवं लाभ के लिए पात्र होंगी। इस आशय का घोषणा पत्र परीक्षा आवेदन पत्र के साथ अनिवार्यतः माता-पिता द्वारा प्रस्तुत करना होगा। (घोषणा पत्र अनिवार्य है)आवेदन पत्र का प्रस्तुतीकरण :-शाला दर्पण पोर्टल पर आनलाईन आवेदन भरते समय किसी भी अभिलेखों की प्रमाणित फोटो प्रतियां संलग्न/अपलोड करना अनिवार्य नहीं है लेकिन अन्तिम रूप से चयनित विद्यार्थी मूल दस्तावेजों के साथ आवंटित विद्यालय के जिले के जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय-माध्यमिक कार्यालय से प्रमाणीकरण उपरान्त आवंटित विद्यालय में प्रवेश लेंगें। निम्न अभिलेखों की प्रमाणित फोटो प्रतियां संलग्न करके एक प्रति संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में एवं एक प्रति आवंटित विद्यालय में जमा करवाना अनिवार्य है:-सक्षम अधिकारी द्वारा विद्यार्थी के नाम से जारी राजस्थान के मूलनिवासी प्रमाणपत्र की प्रतिसक्षम अधिकारी द्वारा विद्यार्थी के नाम से जारी जाति प्रमाण पत्र की प्रतिछात्र-छात्रा की कक्षा 5 उत्तीर्ण का क्रमोन्नत प्रमाण पत्रमाता-पिता का आय प्रमाण पत्र संलग्न निर्धारित प्रपत्र में (परिशिष्ट-1)माता-पिता का दो से अधिक संतान योजनांतर्गत लाभान्वित न होने का स्वघोषणा पत्र (परिशिष्ट-2)प्रवेश पूर्व परीक्षा में उतीर्ण एवं मेरिट अनुसार अन्तिम रूप से चयनित विद्यार्थियों को विभाग द्वारा चयनित 60 विद्यालयों में ही प्रवेश दिया जायेगा। इन चयनित 60 विद्यालयों के अतिरिक्त अन्य किसी भी विद्यालय में प्रवेश नहीं दिया जायेगा, अतः विद्यार्थी संलग्न सूची में वर्णित 60 विद्यालयों में से ही प्रवेश हेतु विद्यालय का चयन करें। प्रवेश पूर्व परीक्षा (पाठ्यक्रम, शुल्क, केन्द्र, आयोजन एवं परिणाम):-प्रवेश पूर्व परीक्षा में प्रश्नां का स्तर, कक्षा 5 के विभागीय पाठ्यक्रम के समकक्ष रहेगा।

प्रवेश पूर्व परीक्षा में हिन्दी, गणित, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान व अंग्रेजी प्रत्येक विषय को 20 का भारांक देकर कुल 100 अंको का प्रश्न पत्र दिया जाएगा जिसे 2 घंटे में हल करना होगा। यह प्रष्नपत्र केवल हिन्दी लिपि में ही मुद्रित होगा।परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए छात्र/छात्रा से कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा।जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय)-माध्यमिक शिक्षा द्वारा प्रवेश पूर्व परीक्षा का आयोजन जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय विद्यालयों/महाविद्यालयों में करवाया जा सकेगा। प्रवेश पूर्व परीक्षा में वीक्षक के रूप में केवल राजकीय विद्यालयों के शिक्षकों को ही नियुक्त किया जावे।छात्र-छात्राएं स्वयं का प्रवेश पत्र आॅनलाईन शाला दर्पण पोर्टल की विभागीय वेबसाईट https://rajshaladarpan.nic.in/SD2/scholarship/HomePage.aspx से डाउनलोड करके उसके निर्धारित स्थान पर स्वयं का नवीनतम फोटों चस्पा करके एवं साथ में कोई भी एक आई. डी. प्रुफ लेकर परीक्षा केन्द्र पर अपने साथ अनिवार्यतः ले कर जाना होगा इसके अभाव में परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

प्रवेश पूर्व परीक्षा का परिणाम शाला दर्पण पोर्टल वेबसाईट https://rajshaladarpan.nic.in/SD2/scholarship/HomePage.aspx एवं शिक्षा विभागीय वेबसाईट www.education.rajasthan.gov.in/secondary टेब पर अपलोड किया जायेगा।

CLICK HERE FOR

Hawamahal

CLICK HERE FOR QUIZ

QUIZ

CLICK HERE FOR RGHS

RGHS

CLICK HERE FOR SMILE3.0

SMILE3.0

CLICK HERE FOR ORDERS

ORDERS

CLICK HERE FOR ZERO BALANCE ACCOUNT

ZERO BALANCE ACCOUNT

CLICK HERE FOR APAR

APAR

CLICK HERE FOR 80G rEGISTRATION

80G REGISTRATION